होम / Border-Gavastkar Trophy: रोहित, जडेजा और अक्षर ने भारतीय पारी को संभाला, दूसरे दिन स्टंप तक स्कोर 321/7, रोहित ने बनाए ये रिकॉर्ड

Border-Gavastkar Trophy: रोहित, जडेजा और अक्षर ने भारतीय पारी को संभाला, दूसरे दिन स्टंप तक स्कोर 321/7, रोहित ने बनाए ये रिकॉर्ड

• LAST UPDATED : February 10, 2023

Border-Gavastkar Trophy, 2nd day: ऑस्ट्रेलिया और भारत(India and Australia) के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारत का स्कोर स्टंप तक 321/7 रहा। दूसरे दिन तक भारतीय टीम ने 144 रनों की बढ़त हासिल की। पहले दिन की बल्लेबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने आज अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए टेस्ट का नौवां शतक बनाने में कामयाब रहे। रोहित नें इस दौरान 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 120 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि कप्तान इस पारी को बड़े स्कोर में तब्दिल करने में असफल रहे। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

 

शतक बनाकर रोहित ने बनाए रिकॉर्ड

बता दें कि दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से दमदार शतक जड़ा है। रोहित शर्मा ने यह शतक जड़ते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, रोहित भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए है, जिन्होंने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है, ये कारनामा आजतक कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया है। यहां तक कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी यह कारनामा नहीं कर पाए हैं। बता दें कि रोहित शर्मा भारत के 10वें कप्तान बन गए है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा है।

 

जडेजा और अक्षर ने खेली कमाल की पारी

कप्तान रोहित के अलावा भारतीय शीर्ष बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रही। टेस्ट के दिग्गज, और भारतीय टीम की रीढ़ माने जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा केवल 7 बनाकर अपना विकेट गवां बैठे, ओपनर के एल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम शायद 200 से पहले अपने सभी विकेट गवां देगी, लेकिन प्रशांसा करनी होगी दोनों बल्लेबाज जडेजा((66 रन)  और अक्षर पटेल(52 रन)  की। जिस तरह से उन्होंने मैदान पर साहस दिखाकर भारतीय टीम को एक सुरक्षित स्कोर देने में अहम भूमिका निभाई।

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox