प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सियासी उथल-पुथल के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया गया है कि उन्होंने यह फैसला कंजर्वेटिव पार्टी में लगातार बढ़ रहे विरोध और साथी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद लिया। बीते दो दिनों में ही उनके मंत्रिमंडल से 40 मंत्रियों का इस्तीफा आ चुका था और साथ ही जॉनसन के करीबी नेताओं ने भी उन्हें पद छोड़ने का संदेश पहुंचा दिया था। इसके बाद बोरिस जॉनसन अपना पीएम पद छोड़ने को तैयार हो गए।
ब्रिटेन में सांसद क्रिस पिंचर पर नशे में यौन दुराचार और लोगों से गलत बर्ताव करने के आरोप लगे थे। इस बात की जानकारी होते हुए भी ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने उन्हें प्रमोशन दिया था, जिसके बाद उनके नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे थे। सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। विपक्ष तो हमलावर था ही, साथ ही जॉनसन की अपनी पार्टी के सांसद भी सवाल खड़े कर रहे थे, हालांकि पीएम बोरिस जॉनसन ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि क्रिस पिंचर का प्रमोशन गलत फैसला था। ये मसला उस वक्त सुर्खियों में था जब पीएम जॉनसन ‘पार्टी गेट’ प्रकरण को लेकर पहले से ही घिरे थे।
ये भी पढ़ें: डायबिटीज पेसेंट के लिए फायदेमंद हैं शहतूत की पत्तियां, जानिए कैसे करें सेवन