इंडिया न्यूज, Breaking news, chhattisgarh naxalite attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हमले में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 11 जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर के जंगलों में आईडी लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
आईजी बस्तर, पी सुंदरराज ने हमले की जानकारी देते हुए कहा, “… हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक नागरिक चालक की जान चली गई … उन सभी के शवों को मौके से निकाला जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद हैं। तलाशी अभियान जारी है।” .
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों को नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। डीआरजी जवानों को मौके पर भेजा गया। तलाशी के बाद जब वे वापस लौट रहे थे तो एक आईईडी हमला हुआ जिसमें डीआरजी के 10 जवान और एक चालक की जान चली गयी। उन्होंने कहा, स्थिति को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सीएम से हमले की विस्तृत जानकारी ली है। उन्होंने सभी संभव सहायता का भी अश्वासन दिया है।
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने खबर की पुष्टि करते हुए हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा,” हमें भी ऐसी सूचना मिली है। यह बहुत ही दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।”