India News (इंडिया न्यूज),Sakshi Malik : कुश्ती से संन्यास ले चुकी पहलवान साक्षी मलिक ने बुधवार (3 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बड़े खुलासे किए। इस दौरान साक्षी ने सरकार से निवेदन करते हुए सुरक्षा की मांग की है।
For past 2-3 days Brij Bhushan Sharan Singh's goons have been active. My mother is getting threatening phone calls. Our safety is the government's responsibility: @SakshiMalik pic.twitter.com/SpX8y5LVfJ
— Press Trust of India (@PTI_News) January 3, 2024
बता दें, सुरक्षा की मांग करते हुए साक्षी मालिक ने कि मेरी मम्मी को कॉल आया की घर मे किसी पर केस होने वाला है। बृजभूषण के लोग फिर एक्टिव हो गए हैं, हमें कॉल कर रहे हैं। हम इसकी जानकारी पुलिस को भी देंगे। सरकार से हमें ये कहना है की हमें सुरक्षा मिले। इसके आगे उन्होंने कहा हमारे लिए दुखदाई है की हम न्याय की लड़ाई लड़ रहे है और हमें ही धमकियां मिल रही हैं।
बता दें, साक्षी मालिक का यह बयान तब सामने आया है। जब जंतर मंतर पर आज यानि बुधवार को युवा पहलवान WFI से सस्पेंड हुए संजय सिंह के पक्ष में और साक्षी, विनेश फोगट और विनेश के खिलाफ पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें, प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने “भारत में कुश्ती की प्रगति में बाधा डालने के लिए” तीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
also read ; पिछले 24 घंटे में कोरोना के 628 नए केस आए सामने,1 मरीज की हुई मौत