Budget Session 2023: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ है। यह सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान 17 बैठकें होंगी। कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने के लिए रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। हालांकि इन सबके बीच, दूसरे सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। बीेजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए संबोधन को देश विरोधी कृत करार दिया।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर से लेकर पीयूस गोयल तक ने राहुल गांधी के संबोधन को विदेश में देश का अपमान बताया। जिसको लेकर बीते सोमवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी को देश को अपमानित करने के लिए सदन के भीतर मांफी मांगनी होगी। वहीं विपक्षी दलों की ओर अदाणी- हिंडनबर्ग मामले को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगे गए। दोनों दल मुख्य रूप से इन्हीं दो मुद्दों पर सदन के भीतर हंगामा करते रहे।
हाइलाइट्स:
यह भी पढ़े: Adani issue: पीएम ने जवाब देने के बजाय कांग्रेस को गाली दी- कांग्रेस महासचिव
सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे के आसार बताये जा रहे हैं। मंगलवार को सदन की कार्यवाही से ठीक पहले विरोधी दल के नेता व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों के साथ बैठक की है। बैठक में मुख्य रूप से केंद्र सरकार पर अदाणी मामले को लेकर जेपीसी के गठन को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की सहमति बनी है। ऐसे में संभावना है कि आज की कार्यवाही शुरू होेने के पश्चात विपक्षी दल के नेता अदाणी मामले को लेकर सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर सकते हैं, साथ ही विपक्षी दलों पर केंद्रीय एजेसियों के दुरुपयोग को लेकर मुद्दा बना सकती है।
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने “संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत संसद सदस्यों को दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सार, सार और भावना” पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच और इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग करते हुए नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भी अडाणी के शेयरों के मुद्दे पर नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।
और पढ़े: Rahul Gandhi in Wayanad: नेहरू वाले बयान पर राहुल का पटलवार, कहा- “मैने नहीं पीएम ने किया……”