हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की अब तक जान चली गई है, यह हादसा कुल्लू जिले के नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके के पास हुई। यह प्राइवेट बस रास्ते से गुजरते हुए सड़क से नीचे खाई में जा गिरी थी।
कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि स्कूल बस कुल्लू से सैंज जा रही थी। उन्होंने बताया कि हादसा सुबह के समय में हुआ। बस में कुछ स्कूली बच्चे भी यात्रा कर रहे थे। राहत और बचाव का कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे।
ये भी पढे़: कहीं राहत तो कहीं आफत बनी मानसूनी फुहारें, कई राज्यों के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित, जानें आगामी मौसम का हाल?