Saturday, July 6, 2024
HomeनेशनलIndian Army : कैप्टन गीतिका कौल ने रचा इतिहास, सियाचिन में प्रथम...

कैप्टन गीतिका कौल ने रचा इतिहास, सियाचिन में प्रथम महिला डॉक्टर के रूप में हुईं तैनात

India News (इंडिया न्यूज), Army Doctor Geetika Koul In Siachen: विश्व के सबसे ऊंचे और ठंडे युद्धक्षेत्र सियाचिन में पहली बार एक महिला सैन्य डॉक्टर गीतिका कौल की तैनाती की गयी है। बता दें, भारतीय सेना की लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने आज यानि मंगलवार (5 नवंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये जानकारी साझा की है।

फायर एंड फ्यूरी कोर ने दी जानकारी

बता दें, फायर एंड फ्यूरी कोर ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ”सियाचिन बैटल स्कूल में सफलतापूर्वक इंडक्शन ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की कैप्टन गीतिका कौल दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बन गईं।”

ALSO READ : मिर्जापुर-3 पर बड़ा अपडेट आया सामने, महत्वपूर्ण किरदार ने खोले कई राज

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular