सीबीआई (CBI) ने आज यानी मंगलवार, 4 अक्टूबर को देशभर की कई जगहो पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस दौरान CBI ने राज्यों की पुलिस की मदद से देश के 105 जगहों पर छापे मारे। आपको इस बात की सूचना दें दे कि CBI ने ये छापेमारी साइबर क्राइम को लेकर की है। आपको बता दें कि दिल्ली में 5 जगहों पर छापेमारी की गई है। वहीं इसके अलावा अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान में भी CBI ने छापे मारे हैं।
इस छापेमारी के दौरान CBI ने राजस्थान के राजसमंद में एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश का किया है। यहां से डेढ़ किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए हैं और CBI अभी भी छापेमारी कर रही है। आपको बता दें कि इंटरपोल और एफबीआई (FBI) की लीड पर ये छापेमारी की गई है और इस कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन चक्र’ रखा है।
ये भी पढ़ें: अब से अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद कैंट