CBSE 10th Result:
लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार CBSE ने आज 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। वहीं, बोर्ड ने पहले 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। वहीं अब छात्र 10वीं के नतीजे भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) कीआधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
वहीं इसके अलावा छात्र cbse.gov.in और cbseacademic.nic.in पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानकारी हो कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल 26 अप्रैल से 24 मई 2022 के बीच कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी।
बता दें कि इससे पहले जारी हुए CBSE Board की 12वीं के रिजल्ट की परीक्षा शामिल हुए 14 लाख 35 हजार 366 विद्यार्थियों में से 13 लाख 30 हजार 662 छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए हैं।
CBSE बोर्ड दिल्ली के परिक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने परिणाम को लेकर कहा कि “हमें टर्म -1 और टर्म -2 की परीक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार करना था। हमने अपेक्षित तिथि से पहले परिणाम जारी किए हैं। हम हमेशा समय पर परिणाम घोषित करने का प्रयास करते हैं ताकि छात्र परेशानी मुक्त तरीके से प्रवेश ले सकें”।
ये भी पढ़ें: लॉरेंस रोड पर शू फैक्ट्री में आग, शार्ट सर्किट से हुआ हादसा