होम / Central Govt Ban PFI: पीएफआई के बैन होने पर इस्लामिक देश की मीडिया ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Central Govt Ban PFI: पीएफआई के बैन होने पर इस्लामिक देश की मीडिया ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

• LAST UPDATED : October 1, 2022
Central Govt Ban PFI: 

 नई दिल्ली। भारत में राज करने वाली केंद्र सरकार यानी मोदी सरकार ने पूरे भारत में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और इससे जुड़ी संस्‍थाओं को पांच साल के लिए बैन कर दिया गया है। दरअसल, लंबे समय से ही PFI को बैन करने की मांग उठ रही थी और इसी सिलसिले में बीते दिनों देशभर के कई इलाकों में इनके ठिकानों पर छापेमारी भी की गई जिसके बाद इसके कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया। आपको बता दें कि PFI के साथ साथ इसके आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी बैन किया गया है।

PFI के साथ ये संगठन हुए बैन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने PFI के साथ ही उससे जुड़े 8 सहयोगी संगठनों को भी  बैन कर दिया है। बैन होने वाले 8 संगठनों में एम्पावर इंडिया फाउंडेशन, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन इंडिया, रिहैब फाउंडेशन केरल, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया और नेशनल वीमेन फ्रंट शामिल हैं।

जानें अरब न्यूज़ ने क्या कहा? 

वहीं दूसरी ओर PFI के बैन होनें पर कई मुस्लिम देशों ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं के कुछ मीडिया चैनलों नेबैन को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें मोदी सरकार की आलोचना की गई है। आइए जानतें हैं कि अरब न्यूज़ ने क्या कहा- PFI के बैन होनें पर अरब न्यूज़ कहती हैं कि पीएफआई पर बैन के लिए कई कट्टरपंथी हिंदू ग्रुप लंबे समय से मांग कर रहे थे। 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही मुसलमानों के साथ भेदभाव करने वाली नीतियों को लाने के आरोप लगते रहे हैं। हाल ही में PFI पर कर्नाटक में मुसलमान लड़कियों के हिजाब बैंन को लेकर रैलियों के जरिए हिंसा करवाने का आरोप लगाया गया था।

ये भी पढ़ें: UGC ने छात्रों को दिया तोहफा, अब एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री प्रोगाम्स की पढ़ाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox