Central Vista News:
नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस के कानों में ये खबर मिली थी कि कोई शख्स दिल्ली स्थित संसद भवन और सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने वाले हैं और अब पुलिस ने इस मामले की जांच कर धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि धमकी देने वाला शख्स कोआ और नहीं ब्लकि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक है।दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश के बालाघाट के पूर्व विधायक किशोर समरीते को गिरफ्तार किया है।
कई दालो का था हिस्सा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एनएसयूआई से का हिस्सा था और जनता दल से भी जुड़ा हुआ था। उसके बाद वह 2007 में समाजवादी पार्टी से जुड़ा और उसके बाद विधायक बना। आपको बता दें कि आरोपी पर करीब 17 मामले दर्ज है जिनमे आर्म्स एक्ट, एक्सटॉर्शन और दंगे के मामले हैं।
पत्र के जरिए दी धमकी
पुलिस को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आपरोपी किशोर समरीते ने क्षेत्र की समस्याएं हल नहीं होने को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। उस पत्र में दिल्ली स्थित नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
ये भी पढ़े: सावधान! आज ही छोड़ दें खड़े होकर पानी पीना, वरना भरना पड़ सकता है भारी नुकसान