होम / Chardham Yatra जल्द होने जा रही है शुरू, ऐसे करें पंजीकरण

Chardham Yatra जल्द होने जा रही है शुरू, ऐसे करें पंजीकरण

• LAST UPDATED : April 23, 2022

इंडिया न्यूज़ , देहरादून:

उत्तर प्रदेश में 3 मई से Chardham Yatra शुरू होने जा रही है जिसके ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चूका है। अब तक की बात करें तो एक लाख से ज्यादा तीर्थयात्री ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। यमुनोत्री धाम के लिए 15829, गंगोत्री धाम के लिए 16804, केदारनाथ धाम के लिए 41107 और बदरीनाथ धाम के लिए 29488 ने पंजीकरण कराया है। इसमें केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए सबसे अधिक यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

भारी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु

माना जा रहा है कि इस बार चारधाम की इस यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। 3 मई को अक्षया तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे, 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे जिसके बाद श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

इस वेबसाइट से कर सकेंगे पंजीकरण

अगर आप भी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको पहले पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर आनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। वहीं यह भी बता दें कि इस बार पंजीकरण के साथ ही श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड भी जारी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Rajiv Kumar ने NITI Aayog की उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें किसने संभाला ये पद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox