आपको बता दें कि भारतीय परिक्भाषाओं में चैट जीपीटी लगातार मात खाता हुआ दिखाई दे रहा है. पहले यूपीएससी फिर आईआईटी और अब लेखा परीक्षा में चैट जीपीटी धाराशाही हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लेखा परीक्षा में चैट जीपीटी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. ओपन एआई की तुलना अहर छात्रों से की जाए तो उन्होंने ओपन एआई से ज्यादा बेहतर परफॉर्म किया है.
Multibagger Stocks: इस स्टॉक ने दिखाया कमाल, 3 साल में मिला 520 फिसदी से ज्यादा का रिटर्न
लेखा परीक्षाओं में छात्रों ने ओपनएआई के चैटबॉट उत्पाद चैटजीपीटी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद भी रिसर्चर्स ने कहा कि ओपन एआई का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. यह आगे चलकरर काफी परिवर्तनकारी होगा जो शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में क्रांती लाने का काम करेगा.