Monday, July 8, 2024
HomeDelhiभारतीय परीक्षाओं में चैट जीपीटी धाराशाही, ओपन एआई से ज्यादा मार्क्स लाए...

लेखा परीक्षाओं में छात्रों ने ओपनएआई  के चैटबॉट उत्पाद चैटजीपीटी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद भी रिसर्चर्स ने कहा कि ओपन एआई का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. यह आगे चलकरर काफी परिवर्तनकारी होगा जो शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में क्रांती लाने का काम करेगा. 

India News: यह खबर चैट जीपीटी की तारीफ करने वाले के लिए नहीं है. मार्केट में चैट जीपीटी आने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहै था कि छात्रों के भविष्य को इससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इससे लाखों लोगों के नौकरियों पर खतारा है लेकिन अभी एक के बाद एक परिक्षाओं में चैट जीपीटी का जो प्रदर्शन देखनो को मिला है उसससे फिलहाल घबराने की जरुरत नहीं है.

आपको बता दें कि भारतीय परिक्भाषाओं में चैट जीपीटी लगातार मात खाता हुआ दिखाई दे रहा है. पहले यूपीएससी फिर आईआईटी और अब लेखा परीक्षा में चैट जीपीटी धाराशाही हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लेखा परीक्षा में चैट जीपीटी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. ओपन एआई की तुलना अहर छात्रों से की जाए तो उन्होंने ओपन एआई से ज्यादा बेहतर परफॉर्म किया है.

Multibagger Stocks: इस स्टॉक ने दिखाया कमाल, 3 साल में मिला 520 फिसदी से ज्यादा का रिटर्न

लेखा परीक्षाओं में छात्रों ने ओपनएआई  के चैटबॉट उत्पाद चैटजीपीटी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद भी रिसर्चर्स ने कहा कि ओपन एआई का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. यह आगे चलकरर काफी परिवर्तनकारी होगा जो शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में क्रांती लाने का काम करेगा.

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular