इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की परीक्षा के लिए मंगलवार को कंकरखेड़ा के सुभाषपुरी के एक इंटर कॉलेज को परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। बागपत जिले के जोहड़ी गांव की एक छात्रा कपड़ों में मोबाइल छिपाकर और ईयरफोन को मास्क में छुपाकर परीक्षा देने पहुंची। एक घंटे से अधिक ईयरफोनसे बात करने के बाद कक्ष निरीक्षक को छात्रा पर शक हुआ। जिसके बाद महिला शिक्षिका ने छात्रा की तलाशी ली तो उसके पास मोबाइल निकला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्रा पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
मोबाइल से बात करती पकड़ी गई छात्रा 65 मिनट तक लगातार फोन पर बात करती रही। इस 65 मिनट तक उस पर किसी को शक नहीं हुआ। लेकिन, 65 मिनट बाद उसकी हरकतें देख कक्ष निरीक्षक को शक हुआ। जब छात्रा की तलाशी ली गई तो उसके पास से मोबाइल और ईयरफोन बरामद हुआ।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह परीक्षा के दौरान अपने छात्र दोस्त से बात कर रही थी। वह भी डीएलएड परीक्षा की तैयारी कर रहा है। लेकिन उसने उससे परीक्षा के बारे में कोई बात नहीं की।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी महिला कांस्टेबल के साथ कॉलेज पहुंचे और छात्रा को हिरासत में ले लिया। छात्रा से पूछताछ के बाद पुलिस उसे थाने ले आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्रा के पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना जी का कहना है कि छात्रा के मोबाइल से बात करने वाले उस छात्र का नंबर ले लिया गया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता लग सकेगा कि छात्रा झूठ बोल रही है या सच।