India News(इंडिया न्यूज़), Chhath Puja 2023: फिर छठ का त्योहार है। दिल्ली-मुंबई-सूरत जैसे शहरों में बिहार और यूपी जाने वाले लोगों के बैग पैक हो चुके हैं… लेकिन उनकी नजर लगातार मोबाइल स्क्रीन पर है। हर स्टेशन पर यही स्थिति है. जितनी सीटें हैं उससे 10 गुना ज्यादा यात्री अंदर हैं। एक सीट पर सटकर जितने लोग बैठ सकें उतने ही लोग प्रवेश करेंगे, वॉकिंग एरिया, बोगी के गेट, खिड़की और टॉयलेट में भी हाउसफुल है।
यह फोटो दिल्ली हावड़ा रेल रूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की हैं। नई दिल्ली से इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस हो, दिल्ली से पुरी जाने वाली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस या फिर पूजा स्पेशल ट्रेन, सभी ट्रेनों में भीड़ है।
ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि जो लोग किसी तरह ट्रेन के अंदर बैठ गए हैं तो वो लोग पैर भी नहीं हिला सकते।
यात्रियों की सुविधा के नाम पर रेलवे हर साल त्योहारी सीजन में पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है। लेकिन यात्रियों की भीड़ के आगे इन ट्रेनों की संख्या ना के बराबर है।
वहीं, दीपू कुमार (यात्री) कहते हैं- “मैं दिल्ली से जा रहा हूं। ट्रेन के अंदर बहुत भीड़ है। रेलवे को चाहिए” अधिक रेलगाड़ियाँ चलाएँ।
सिकंदर (यात्री) कहते हैं – मैं हर साल छठ मनाने घर जाता हूं। टिकट नहीं मिल रहा है। बहुत धक्का-मुक्की हो रही है।
राहुल पांडे (यात्री) ने बताया- ”ट्रेन में बहुत दुर्दशा है, मेरी दो ट्रेनें छूट चुकी हैं और वहां छठ पूजा के दौरान भारी भीड़ होती है।”
इसे भी पढ़े: