India News (इंडिया न्यूज) : दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन और पाकिस्तान को जोरदार फटकार लगाई है। पीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इन दोनों को भारत को यह बताने का कोई हक नहीं की वह अपने देश में राजनयिक बैठकों को किस जगह पर आयोजित करेगा। बता दें, चीन और पाकिस्तान ने अरुणाचल और कश्मीर में जी-20 की बैठकों पर आपत्ति जताई थी।
चीन, जो G-20 का सदस्य है, और पाकिस्तान, जो समूह का सदस्य नहीं है, ने कश्मीर में भारत द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्णय पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि उसे वे ‘विवादित’ कहते हैं। चीन, अरुणाचल प्रदेश पर भी भारत की संप्रभुता पर आपत्ति व्यक्त करता है। हालाँकि, भारत पहले ही चीन और पाकिस्तान के दावों को खारिज कर चुका है।
बता दें, पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते अपने एक विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘ऐसा प्रश्न वैध होता यदि हमने उन स्थानों पर बैठकें आयोजित करने से परहेज किया होता। हमारा देश अत्यंत विशाल, सुंदर और विविधतापूर्ण है। जब जी20 बैठकें हो रही हैं, तो क्या यह स्वाभाविक नहीं है कि बैठकें हमारे देश के हर हिस्से में आयोजित होंगी। ’