China’s reaction came after Shah’s visit to Arunachal: चीन ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की चल रही यात्रा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे बीजिंग की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है जोकि सीमा पर शांति के लिए अनुकूल नहीं है।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल के दो दिवसिय दौरे पर हैं। सोमवार को चीन सीमा से सटे किबिथू गांव पहुंचकर ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ की शुरुआत की। इस दौरान गृह मंत्री ने बिना नाम लिये चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की जमीन को हथियाने का जमाना अब चला गया है। अब भारत की सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई लेने की जुर्रत नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा, अरुणाचल में कोई भी नमस्ते नहीं करता, सब जय हिन्द बोल कर एक दूसरे का करते हैं। यह देख कर हृदय देशभक्ति से भर जाता है। अरुणाचलवासियों के इसी जज्बे के कारण 1962 की लड़ाई में जो अतिक्रमण करने आया था उसे वापस जाना पड़ा था। बता दें कि, चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नाम बदले हैं।
उल्लेखनीय है कि, बीजिंग अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत, तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र का हिस्सा होने का दावा करता है और राज्य की आधिकारिक यात्राओं पर आपत्ति जताता है। चीन के दावे को नई दिल्ली द्वारा बार-बार खारिज किया गया है और स्पष्ट कहा गया है कि पूर्वोत्तर राज्य भारत का अभिन्न अंग है।