CM Baghel On Delhi Pollution: खेत में पराली जलाने के बाद से भारतवासी प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से गुज़र रहे हैं। दिल्ली में कुछ दिन बीताने के बाद अब प्रदूषण उत्तर भारत में पहुंच गया है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बयान दिया है। सीएम ने कहा कि पराली जलाने से 14 फीसदी प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है, जबकि 86 फीसदी प्रदूषण दूसरे कारणों से बढ़ रहे हैं। इन सब के लिए सीएम ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है।
आपको बता दें कि सीएम बघेल सोमवार रात को हिमाचल दौरे से वापस लौटे हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीएम ने दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर कहा कि पंजाब के किसान जो पराली जला रहे हैं उसको दोषी ठहराया जा रहा है। यूपी-हरियाणा के जो किसान पराली जा रहे हैं, उनको दोषी ठहरा जा रहा है। सीएम ने कहा कि यही एक कारण नहीं है जिसके कारण प्रदूषण हो रहा है। प्रदूषण के बहुत सारे कारण है।
इतनी बात कहने के बाद सीएम ने आगे सवाल पूछते हुए कहा कि उद्योग प्रदूषण फैला रहा है उस पर दिल्ली सरकार क्या कर रही है? पराली जलाने से 14 फीसदी प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है वहीं 86 फीसदी प्रदूषण दूसरे कारणों से बढ़ रहा है। सीएम ने कहा कि जो 86 फीसदी प्रदूषण बढ़ रहा है उस पर राज्य और केंद्र सरकार क्या कुछ कर रहें है, यह महत्वपूर्ण विषय है।
ये भी पढ़ें: प्रदूषण के मामले में इस शहर ने दिल्ली को छोड़ा पीछा, जानें कौन शहर है सबसे आगे