होम / CM Baghel On Delhi Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर सीएम बघेल ने कही ये बात…

CM Baghel On Delhi Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर सीएम बघेल ने कही ये बात…

• LAST UPDATED : November 8, 2022
CM Baghel On Delhi Pollution:

CM Baghel On Delhi Pollution: खेत में पराली जलाने के बाद से भारतवासी प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से गुज़र रहे हैं। दिल्ली में कुछ दिन बीताने के बाद अब प्रदूषण उत्तर भारत में पहुंच गया है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बयान दिया है। सीएम ने कहा कि पराली जलाने से 14 फीसदी प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है, जबकि 86 फीसदी प्रदूषण दूसरे कारणों से बढ़ रहे हैं। इन सब के लिए सीएम ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है।

किसानों को ठहराया जा रहा दोषी

आपको बता दें कि सीएम बघेल सोमवार रात को हिमाचल दौरे से वापस लौटे हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद  सीएम ने दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर कहा कि पंजाब के किसान जो पराली जला रहे हैं उसको दोषी ठहराया जा रहा है। यूपी-हरियाणा के जो किसान पराली जा रहे हैं, उनको दोषी ठहरा जा रहा है। सीएम ने कहा कि यही एक कारण नहीं है जिसके कारण प्रदूषण हो रहा है। प्रदूषण के बहुत सारे कारण है।

क्या कर रही दिल्ली सरकार? 

इतनी बात कहने के बाद सीएम ने आगे सवाल पूछते हुए कहा कि उद्योग प्रदूषण फैला रहा है उस पर दिल्ली सरकार क्या कर रही है? पराली जलाने से 14 फीसदी प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है वहीं 86 फीसदी प्रदूषण दूसरे कारणों से बढ़ रहा है। सीएम ने कहा कि जो 86 फीसदी प्रदूषण बढ़ रहा है उस पर राज्य और केंद्र सरकार क्या कुछ कर रहें है, यह महत्वपूर्ण विषय है।

ये भी पढ़ें: प्रदूषण के मामले में इस शहर ने दिल्ली को छोड़ा पीछा, जानें कौन शहर है सबसे आगे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox