India News(इंडिया न्यूज़),Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत की है। इस यात्रा की शुरुआत मणिपुर से हुई है और सोमवार (15 जनवरी) को इस यात्रा का दूसरा दिन है। बता दें , इस न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस ने फिर से पीएम मोदी पर तंज कसा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी से जवाब माँगा।
बता दें, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘लोग हमसे पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया? हर कोई चाहता है कि राहुल गांधी इस मुद्दे को संसद में उठाएं और पीएम मोदी से कहें कि वह मणिपुर आएं और हमसे मिलें।’
वहीँ, कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पूछे एक सवाल पर मणिपुर के CM एन बिरेन सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि ये भारत जोड़ो नहीं, बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है। ये मणिपुर में रैली करने और राजनीतिक करने का वक्त नहीं है। कांग्रेस की यात्रा की शुरुआत हिंसा का सामना कर रहे मणिपुर से हुई है।
इसे भी पढ़े: