India News(इंडिया न्यूज), DK Shivakumar and Siddaramaiah: कांग्रेस नेता व पूर्व कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलने सोमवार की शाम दिल्ली पहुंचे हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को हुए कांग्रेस विधायकों की बैठक के बाद सीएम पद को लेकर नामों पर सहमति नहीं बनी है। बताया जा रहा है कि विधायकों ने तय किया है कि इसका फैसला वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ना पसंद करेंगे। मुख्य रूप से सिद्धारमैया और केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच मुकाबला है। वहीं आज शाम तक डीके शिवकुमार भी कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचेगे।
वहीं इससे पहले कर्नाटक के एआईसीसी पर्यवेक्षक- सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह दिल्ली पहुंचे।
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिल्ली रवाना होने से पहले संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज मेरा जन्मदिन है, मैं अपने परिवार से मिलूंगा। उसके बाद, मैं दिल्ली के लिए निकल जाऊंगा। मेरे नेतृत्व में, हमारे पास 135 विधायक हैं, सभी ने एक स्वर में कहा- मुख्यमंत्री नियुक्त करने का अधिकार पार्टी आलाकमान पर छोड़ते हैं। मैने अपना उदेश्य पूरा किया।”
उन्होंने कहा, “मैं एक अकेला आदमी हूं, मैं एक बात में विश्वास करता हूं कि साहस रखकर बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। जब हमारे सभी विधायकों ने पार्टी (2019 जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार) छोड़ दी, तो मैंने अपनी हार नहीं मानी।” पार्टी के साथ खड़ा रहा।”
#WATCH | Congress leader Siddaramaiah arrives in Delhi to meet the top leadership of the party as Congress engages in the process of picking the next Karnataka CM pic.twitter.com/bh6348lolO
— ANI (@ANI) May 15, 2023