torch march of Congress MPs: कांग्रेस पार्टी की ओर से मंगलवार शाम दिल्ली के लाल किले से टाउन हॉल तक ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’ निकाला जाएगा, जिसमें सैंकड़ो कार्यकर्ता सहित कांग्रेस के सभी सांसद शामिल होंगे। इसकी जानकारी कांग्रेस मीडिया इंचार्ज ने आज मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी है। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा है कि, देशभर में राज्य और जिला स्तर पर ‘जय भारत सत्याग्रह’ का कार्यक्रम का आयोजन करेगी जिसमें कथित अदाणी घोटाले के साथ, राहुल गांधी के मुद्दे को भी जनता के समक्ष रखने की योजना बनाई गई है।
उल्लेखनीय है कि, जब से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है, तब से कांग्रेस पार्टी का मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज होता दिखाई दे रहा है। दरअसल, सूरत कोर्ट से मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, सुनवाई के दौरान ही उन्हें जमानत दे दी गई। लेकिन सजा की अवधि 2 साल होने की वजह से लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई। अब कांग्रेस थिंक टैंक इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में जुट गई है। और इन सभी मुद्दों को देशभर में पहुंचाने के लिए पार्टी की ओर से तमाम राजनीतिक योजनाएं तैयार करने की कोशिश की जा रही है।