Congress On BJP:
नई दिल्ली: बीजेपी की मुख्य विपक्षी दल पार्टी कांग्रेस अब केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र हो गई है। कांग्रेस ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ती जीएसटी की दरों के खिलाफ केंद्र सरकार पर हमला करना का निर्णय लिया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ रामलीला मैदान में महंगाई पर ‘हल्ला बोल’ रैली को संबोधित करेंगे। जिसमें उत्तरप्रदेश और हरियाणा के साथ ही अलग अलग राज्यों से पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद होंगे।
जानकारी हो कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कांग्रेस का अभी तक का सबसे बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम होगा। सात सितंबर से शुरु होने वाली इस यात्रा के तहत राहुल गांधी पैदल चलते हुए ‘महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाएंगे।’
ये भी पढ़ें: दनकौर में दिखा तेज रफ्तार का कहर, BMW चालक की मौत, एक घायल