Congress protests over Adani issue: सोमवार को भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर देशभर में प्रदर्शन किया। पार्लियामेंट से लेकर सड़क तक कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी को अयोग्य ठहराये जाने के मामले व अदाणी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, और बिहार में राहुल गांधी के समर्थन में मार्च निकाला गया। हालांकि दिल्ली में कुछ ही घंटों बाद ज्यादातर कार्यकर्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया।
वहीं सोमवार को संसद सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम कांग्रेसी सांसद काले कपड़े पहन लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में उपस्थित होकर अदाणी मुद्दे को लेकर सरकार से जेपीसी के गठन की मांग दोहराई।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, हमारा संदेश साफ है- लोकतंत्र और संविधान बचाओ। अगर आप कानून को हाथ में लेंगे तो लोकतंत्र बर्बाद हो जाएगा और किसी को बोलने की आजादी नहीं होगी। अदाणी एक बड़ी शख्सियत बन गए हैं। सरकार चुप क्यों है? उन्होंने पैसा कमाया। हम जेपीसी चाहते हैं।
साथ ही खड़गे ने कहा,” हम यहाँ काले कपड़े में क्यों हैं? हम दिखाना चाहते हैं कि पीएम मोदी देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने पहले स्वायत्त निकायों को समाप्त किया, फिर उन्होंने चुनाव जीतने वालों को डरा-धमका कर हर जगह अपनी सरकार खड़ी कर दी। फिर जो नहीं झुके उन्हें झुकाने के लिए उन्होंने ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल किया।” इस पूरे प्रदर्शन के दौरान कांग्रस की पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा चेयरपर्सन सोनिया गांधी संसद परिसर में मौजूद रहीं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सांसद प्रमोद तिवरी ने प्रदर्शन के बीच मीडिया से बातचीत में कहा कि, जब हम संसद में बोलते हैं तो वे सदन को नहीं चलने देते। जब हम बाहर बोलते हैं, तो वे ऐसा निर्णय लेते हैं जो अयोग्यता की ओर ले जाता है। जब हम लोकतंत्र को कुचलने वाले इन काले दिल वालों के सामने काले कपड़े पहन कर विरोध में बैठेंगे, तो मैं उन्हें अपनी काली घड़ी दिखाऊंगा और कहूंगा कि आपका समय समाप्त हो गया है और 2024 के बाद देश में लोकतंत्र आ जाएगा। विपक्ष 3/4 बहुमत से सरकार बनाएगा।