Constitution Day: पूरा भारत आज संविधान दिवस (Constitution Day) मना रहा है। बता दें कि आज ही के दिन सन 1949 में संविधान को अपनाया गया था और राष्ट्र को समर्पित किया गया था। वहीं, 26 जनवरी 1950 में इसे लागू किया गया था। संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर केंद्र सरकार पर हमला बोलेंगे।
दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्य प्रदेश में है जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी है। संविधान के दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर हमला बोलेगी जिसके लिए पार्टी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली को चुना है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी वहां पहुंचेंगे। बता दें कि राहुल गांधी अंबेडकर की स्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते दिखेंगे।
The Constitution of India – the custodian of our liberties is under attack, today. While the ruling govt is out crushing the soul of our democracy, we pledge to stand strong against the assault on our Constitution and uphold it's values.#ConstitutionDay pic.twitter.com/kmcqya5unK
— Congress (@INCIndia) November 25, 2022
ये भी पढ़ें: खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, इतना रहा AQI