होम / Corona Cases Are Increasing : दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ रहे है मामले लेकिन संक्रमित होने वाले बच्चें नहीं हो रहे है गंभीर

Corona Cases Are Increasing : दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ रहे है मामले लेकिन संक्रमित होने वाले बच्चें नहीं हो रहे है गंभीर

• LAST UPDATED : April 16, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Corona Cases Are Increasing : राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसमें बच्चे भी शामिल हैं, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है। दिल्ली के अस्पतालों में अभी करीब 60 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से करीब 25 फीसदी बच्चे हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों के संबंध में लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में कोरोना के 6 मरीज भर्ती हैं। इनमें से एक 14 साल का बच्चा भी शामिल हैं।

संक्रमितों की करवाई जा रही है जीनोम सिक्वेंसिंग Corona Cases Are Increasing 

 Corona Cases Are Increasing

उन्होंने कहा कि बच्चा ज्यादा गंभीर नहीं है। उसे हल्के लक्षण हैं। उनका कहना है कि अभी मामले जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन कोई गंभीर नहीं मिल रहा। जो भी मरीज संक्रमित पाए गए रहे हैं उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जा रही है। अभी तक सामने आए आंकड़ों में ज्यादातर में ओमीक्रॉन ही पाया गया है। किसी में कोरोना के नया वेरिएंट एसई नहीं पाया गया है। वहीं अन्य डॉक्टरों की माने तो खबर लिखे जाने तक कोरोना संक्रमित 12 बच्चे दिल्ली के कलावती सरन चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं एक-एक बच्चा निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

कोविड संक्रमित अधिकांश बच्चों में हैं अंतर्निहित बीमारियां

 Corona Cases Are Increasing

कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में बाल रोग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ श्रीकांत बसु का कहना है भर्ती होने वाले कोविड संक्रमित अधिकांश बच्चों में अंतर्निहित बीमारियां हैं। उन्होंने कहा कि आम तौर पर, बच्चों में कोविड गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है. ज्यादातर बच्चे घर पर ही ठीक हो जाते हैं।

संक्रमित होने के बाद भी बच्चे नहीं होते गंभीर

एम्स कम्यूनिटी मेडिसन विभाग के प्रोफेसर डॉ. संजय के राय ने कहा कि बच्चों में संक्रमण हो सकता है, लेकिन कोई गंभीर नहीं होगा। कोरोना की दूसरी लहर में भी बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित पाए गए थे, लेकिन ज्यादातर ठीक हो गए। उनका कहना है कि बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है।

ऐसे में डरने की जरूरत नहीं हैं कि बच्चों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है और स्थिति गंभीर हो सकती है। वहीं अन्य डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी बच्चों को वैक्सीन लगा दी जाएगी। वैक्सीनेशन होने के बाद प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी और संक्रमण दर में तेजी से कम आएगी। ( Corona Cases Are Increasing)

Also Read : Also Read : Deputy Cm Upset With Respect To Attackers : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हमलावरों को सम्मानित किए जाने से है खफा, कहा- गुंडों की पार्टी है बीजेपी
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox