इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Corona Cases Are Increasing : राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसमें बच्चे भी शामिल हैं, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है। दिल्ली के अस्पतालों में अभी करीब 60 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से करीब 25 फीसदी बच्चे हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों के संबंध में लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में कोरोना के 6 मरीज भर्ती हैं। इनमें से एक 14 साल का बच्चा भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चा ज्यादा गंभीर नहीं है। उसे हल्के लक्षण हैं। उनका कहना है कि अभी मामले जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन कोई गंभीर नहीं मिल रहा। जो भी मरीज संक्रमित पाए गए रहे हैं उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जा रही है। अभी तक सामने आए आंकड़ों में ज्यादातर में ओमीक्रॉन ही पाया गया है। किसी में कोरोना के नया वेरिएंट एसई नहीं पाया गया है। वहीं अन्य डॉक्टरों की माने तो खबर लिखे जाने तक कोरोना संक्रमित 12 बच्चे दिल्ली के कलावती सरन चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं एक-एक बच्चा निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में बाल रोग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ श्रीकांत बसु का कहना है भर्ती होने वाले कोविड संक्रमित अधिकांश बच्चों में अंतर्निहित बीमारियां हैं। उन्होंने कहा कि आम तौर पर, बच्चों में कोविड गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है. ज्यादातर बच्चे घर पर ही ठीक हो जाते हैं।
एम्स कम्यूनिटी मेडिसन विभाग के प्रोफेसर डॉ. संजय के राय ने कहा कि बच्चों में संक्रमण हो सकता है, लेकिन कोई गंभीर नहीं होगा। कोरोना की दूसरी लहर में भी बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित पाए गए थे, लेकिन ज्यादातर ठीक हो गए। उनका कहना है कि बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है।
ऐसे में डरने की जरूरत नहीं हैं कि बच्चों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है और स्थिति गंभीर हो सकती है। वहीं अन्य डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी बच्चों को वैक्सीन लगा दी जाएगी। वैक्सीनेशन होने के बाद प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी और संक्रमण दर में तेजी से कम आएगी। ( Corona Cases Are Increasing)
Also Read : Also Read : Deputy Cm Upset With Respect To Attackers : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हमलावरों को सम्मानित किए जाने से है खफा, कहा- गुंडों की पार्टी है बीजेपी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube