कोवि़ड (COVID) लगातार अपनी पांव पसार रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से एक अपडेट आया है, जिसमें कहा गया है कि भारत में 10-12 दिनों तक कोविड के मामलें लगातार बढ सकते है. उसके बाद मामलें कम हो सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को ये जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों क हवाले से कहा गया कि भारत में कोवेड एंडेमिक 10-12 दिनों तक बढता रहेगा, इसके मामलें में कमी आने की संभावना है. एंडेमिक का मतलब है कि ये बीमारी अब हमारे बीच ही रहेगी, लेकिन इसका असर ज्यादा खतरनाक नहीं होगा.
‘आपके दोनों हाथ में लड्डू’, पीएम ने अशोक गहलोत से और क्या कहा..?
जैसे बुखार, सर्दी खांसी हमारे बीच रहती है उसी तरह से हालांकि इसमें सावधानी बरतनी होगी. सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गाय कि भले ही कोरोना के मामलें में बढोतरी है रही है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है.