Covid Update: दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 1396 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 31.9% तक पहुंच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हो गयाी है. हालांकि हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इनमें से 1 की मौत का प्राथमिक कारण ही कोरोना पाया गया है. फिलहाल दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 4631 और एडमिट मरीजों की कुल संख्या 267 है.
वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,753 नए मामले सामने आए है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 27 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,091 पर पहुंच गई.
Same Sex: समलैंगिक शादी को मान्यता देने वाली याचिका पर 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस महामारी से निपटने के लिए मास्क पहनने के साथ साथ सभी नियमों को पालन करने की सलाह दी जा रही है.