इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Corona Update : देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पर वहीं आज फिर इस संख्या में कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,288 नए केस सामने आए हैं। वहीं कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 3,044 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,63,949 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,90,50,86,706 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
सोमवार को देश में कोरोना के 3,207 नए मामले सामने आए थे जबकि रविवार को देश में कोरोना के 3,451 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 19,637 एक्टिव केस हो गए हैं।
Corona Update Today 10 May 2022