इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
देश में कोरोना के केसो ने रफ़्तार पकड़ ली है रोजाना नए मामलें बढ़त में आ रहे है। वहीं बतादें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में कोविड-19 के मामलें 2,593 नए आये है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 15,873 पहुंच गई है और 98.75 फीसदी रिकवरी रेट है।
आंकड़ों के अनुसार देश में देश में एक्टिव मामलों की संख्या 15,873 है, जो कुल कोरोना मामलों के 0.04% है।शनिवार को कुल 2,527 नए कोरोना वायरस संक्रमण सामने आए थे और 44 की मौत हुई थी। जबकि शुक्रवार को देश में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए थे और गुरुवार को देश में कोरोना के 2,380 नए मामले आए थे ।
बता दें बीते 24 घंटे के भीतर जितनी रफ़्तार से कोरोना के केस सामने आए हैं। उतनी ही रफ़्तार से रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे के अंदर 1,755 मरीज ठीक हुए हैं, जहां कुल मिलाकर 4,25,19,479 संक्रमित मरीज अब तक ठीक हुए हैं। नए मामले 2,593 दर्ज किए गए हैं।
देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। अब तक 187.67 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन का कुल मिलाकर आंकड़ा 1, 87,67,20, 318 पुहंच गया है।
Also Read : पीएम मोदी की रैली से पहले जम्मू-कश्मीर के गांव में संदिग्ध विस्फोट