इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Corona Update : देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पर वहीं आज फिर इस संख्या में उछाल आया है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 3,545 नए केस सामने आए हैं। वहीं कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,002 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 3,549 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं।
देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,51,248 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,89,81,52,695 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
गुरुवार को देश में कोरोना के 3,275 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को देश में कोरोना के 3,205 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 19,688 एक्टिव केस हो गए हैं।
Corona Update Today 6 May 2022
ये भी पढ़े : खुल गया देश का सबसे बड़ा LIC IPO, आईपीओ अप्लाई करते समय रखे इन बातों का ध्यान