इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Corona Update : देश में कोरोना ने अपनी रफ़्तार पकड़ कर रखी है । रोजाना तीन हजार से मामले सामने आ रहे है। हालांकि कल के बजाय आज सुबह तक बीते 24 घंटों में कम नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 (covid 19) के 3,451 नए मामले मिले हैं।
कल कोरोना (corona) के 3805 नए केस सामने आए थे। इस तरह कल के मुकाबले आज 350 कम केस सामने आए हैं। 24 घंटों में कोरोना के 40 मरीजों की मौत हो गई।
कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। यह बढ़कर 20635 हो गए हैं। कोविड-19 की देश में कुल संक्रमण दर भी 0.05 फीसदी हो गई है। इसी के साथ देश में दैनिक सकारात्मकता दर 0.96 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.83 प्रतिशत पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से ठीक होने वालों की दर में कमी आई है। यह 98.74 प्रतिशत पर है।
ये भी पढ़े : तजिंदर पाल बग्गा मामले में पंजाब पुलिस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना