इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Corona Update : देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पर वहीं आज फिर इस संख्या में मामूली उछाल आया है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,841 नए केस सामने आए हैं। वहीं कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,190 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 3,295 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,73,460 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,90,99,44,803 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
गुरुवार को देश में कोरोना के 2,827 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को देश में कोरोना के 2,897 नए मामले आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 18,604 एक्टिव केस हो गए हैं।
Corona Update Today 13 May 2022
ये भी पढ़े : दिल्ली में कटे चालान से फ्री होने का बड़ा मौका, आज ही घर बैठे करें ऐसे ऑनलाइन अप्लाई