होम / Coronavirus Cases: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 16 हजार से अधिक नए मामले

Coronavirus Cases: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 16 हजार से अधिक नए मामले

• LAST UPDATED : August 8, 2022

Coronavirus Cases:

नई दिल्ली: देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी एक लाख के पार बनी हुई है जो कि बेहद चिंता की बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो सोमवार ( 8 अगस्त) को आंकड़ें जारी किए हैं उसके अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1,35,510 हो गई है जो कि कल की तुलना में 577 ज्यादा है।

41 लोगों की मौत-

बता दें की पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,167 नए मामले सामने आए हैं और 15,549  मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना से 41 लोगों की मौत भी हो गई है। इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 730 लोगों की जान चली गई है।

दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना-

दिल्ली में कोरोना फिर से अपनी रफ्तार बढाने लगा है, बीते कई दिनों से दिल्ली में 2 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2423 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए थे। इसके अलावा इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हुई है और पॉजिटिविटी दर 14.97 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। दिल्ली में इस वक्त कोरोना के 8045 एक्टिव मरीज हैं।

ये भी पढ़ें: St. Stephens College में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox