India News(इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi On Pulwama: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले को याद किया। इस दौरान ट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा, ‘पुलवामा हमले के 5 वर्ष! न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल जिनका अभी तक नहीं मिला कोई जवाब!
पुलवामा हमले के 5 वर्ष!
न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल जिनका अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला।
आखिर शहीदों को न्याय कब?
शहीद परिवारों की पीड़ा सुनिए और समझिए pic.twitter.com/uVApUSiKy5
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 14, 2024
बता दें, वर्ष 2019 में हुए इस हमले में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 40 जवानों की मौत हो गई थी। राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें शहीद परिवारों का दर्द बयां किया है।
मालूम हो, पहले बुधवार तड़के राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने इसे लेकर एक्स पर लिखा था, पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, देश सदा कर्जदार रहेगा।
पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।
भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, देश सदा ऋणी रहेगा। pic.twitter.com/q9XylQ2mk7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 14, 2024