COVID-19 Cases In India:
देश में पिछले 24 घंटे में 13,272 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 13,900 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को ये संक्रमण दर बढ़कर 4.21 पर हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो शनिवार को सुबह 8 बजे आंकड़ों के अपडेट जारी किए हैं उसके अनुसार सक्रिय केस की संख्या 1,01,166 रही। शुक्रवार को भारत में 15,754 कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके मुकाबले आज कुछ कम केस मिले हैं, वहीं दैनिक संक्रमण दर में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को ये दैनिक संक्रमण दर 3.47 फीसदी थी।
बीते 24 घंटों में 36 मौत
कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,27,289 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 36 मौतें हुईं हैं। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 209.40 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: ब्लैक ड्रेस में कुछ ऐसी नजर आईं खुशी कपूर, तारीफ करने से नहीं रुक पाए ये सितारे