Covid-19 Cases In India: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार 754 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब संक्रमण दर बढ़कर 3.47 प्रतिशत हो गई है।
देश में कोरोना मरीजों में की संख्या फिर बढ़ने लगी है जिसको लेकर डर अब भी बरकरार है। रोजाना इन बढ़ते मामलों का रिकॉर्ड चिंता का विषय बन रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार 754 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद संक्रमण की दर बढ़कर 3.47 प्रतिशत तक पहुंच गई है। बता दें कि कल के मुकाबले आज मामलों में काफी इजाफा देखने को मिला है। पिछले दिन ये आंकड़ा 12 हजार तक पहुंचा था।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़ें जारी किए हैं उसते अनुसार इस बीच 15 हजार 220 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, रिकॉर्ड हुए नए मामलों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 01 हजार 830 पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के 21 ठिकानों पर CBI का छापा, खुद ट्वीट कर दी जानकारी