Covid-19 Cases In India:
नई दिल्ली: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या तेजी बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड के 3,011 नए मामले सामने आए हैं। इस महामारी से 28 मरीजों की मौत हुई है जो कि कल के मुकाबले 10 अधिक है। वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या 36,126 हो गई है, ये कल की तुलना में 1,318 कम है। शुरू से लेकर अबतक कोरोना से कुल 5,28,701 लोगों की जान चुकी है। वहीं, 4,40,32,671 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।
बता दें कि बीते हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते में 30 फीसदी कम मामले सामने आए हैं। पिछले हफ्ते के आखिर में रविवार को केवल एक राज्य में संक्रमण दर में इजाफा देखने को मिला है। चार महीने में पहली बार किसी सप्ताह में 25,000 से कम केस मिले हैं। भारत में बीते हफ्ते 33,000 से ज्यादा केस सामने आए थे। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़ में इजाफा देखने को मिला है।
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 102 मामले सामने आए हैं। वहीं, एक की जान चली गई है। कोरोना आने के शुरू से लेकर अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 11,50,480 पहुंच गई है। इसके अलावा, मृतकों की संख्या 19,733 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि 107 मरीजों के ठीक होने के बाद स्वस्थ होने वालों की की संख्या 11,30,048 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 699 हो गई है।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में काम कर रहे मजदूरों पर गिरी इमारत, मलबे में दबने से 1 की मौत, दो को निकाला सुरक्षित
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…