Covid-19 Cases in India:
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में 7,591 कोरोना के नए मामले मिले हैं, वहीं 9,206 मरीज ठीक हो गए। संक्रमण दर 4.58 फीसदी रिकॉर्ड हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जो सुबह अपडेट आंकड़ें जारी किए हैं उसके अनुसार देश में सक्रिय केस की संख्या और घटकर 84,931 हो गई है।
अपडेट हुए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 4,44,15,723 संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 30 और मौतें दर्ज हुई हैं, इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,27,799 पहुंच गई है। इन 30 मौतों में 15 केरल द्वारा जोड़ी गई 15 पहले की मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले की बात कि जाए तो कुल संक्रमितों में इनकी संख्या 0.19 फीसदी है। इसके अलावा, स्वस्थ होने वालों की दर 98.62 फीसदी है।
कहां-कहां हुई कितनी मौत
पिछले 24 घंटों में हुई 30 मौतों में पांच-पांच दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र में और तीन-तीन मिजोरम और पश्चिम बंगाल में, केरल में 2 और उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, मणिपुर, हरियाणा, गुजरात व गोवा में एक-एक मौत शामिल है।
ये भी पढ़ें: भीषण वर्षा के बाद घर के मलबे में दबे 3 लोग, राहत एंव बचाव कार्य जारी