होम / Covid-19 In India: कोरोना के 1997 नए मामले आए सामने, सक्रिय केस घटकर हुए इतने

Covid-19 In India: कोरोना के 1997 नए मामले आए सामने, सक्रिय केस घटकर हुए इतने

• LAST UPDATED : October 7, 2022

Covid-19 In India:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के केस लगातार घटते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 1997 नए केस सामने आए हैं। इन आंकड़ों के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 30,362 हो गई है। वहीं, कल तक 32,282 सक्रिय कोरोना के मरीज थे। स्वास्थ्य मंत्रायल के अनुसार देश में अब कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,06,460 पहुंच गई है।

इतने लोगों ने तोड़ा दम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से 9 लोगों की जान गई है। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,754 हो गया है। इन मौतों में केरल में हुई तीन मौतें भी शामिल हैं। इनके नाम मौत के आंकड़ों में अब जोड़े गए हैं।

राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हुई

आंकड़ों की मानें तो अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों 0.07 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,920 की कमी देखी गई है। इसके अलावा मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर नई झाड़ू से ही करें घर की सफाई, इन बातों का रखें खास ध्यान

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox