Covid-19 In India:
नई दिल्ली: देश में सक्रिय मामलों की संख्या कम हुई है। पिछले 24 घंटों में करोना के 4043 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद अब भारत में कोरोना के कुल केस बढ़कर 4,45,43,089 हो गए हैं। इसके अलावा सक्रिय केस कम होकर 47,379 हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार इस महामारी से 15 लोगों की जान चली गई है। इनमें केरल में पहले की हुई 6 मौतें शामिल की गई हैं।
इसके साथ ही कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,28,370 पहुंच गया है। एक्टिव मामले कुल संक्रमितों के मात्र 0.11 फीसदी ही है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.71 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 648 की कमी आई है।
ये भी पढ़ें: नोएडा के सेक्टर 21 में अचानक गिरी दीवार, 4 मजदूरों की हुई मौत