नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 4,129 नए केस मिले हैं। वहीं इस महामारी से 4,688 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 43,415 हो गई है। वहीं देश में अबतक 4,45,72,243 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से 20 और लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,530 हो गया है। इन 20 मौतों में केरल के 13 लोग भी शामिल हैं। इनका नाम मृतकों की सूची में अब जोड़ा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इलाज करा रहे मरीज कुल सक्रमित के 0.10 प्रतिशत हैं। बीते 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 579 की कमी देखने को मिली है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत पहुंच गई है।
बता दें कि दैनिक संक्रमण दर 2.51 प्रतिशत है और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,39,06,972 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 217.686 करोड़ खुराक दे दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: रामलीला मंचन आज से शुरू, कमेटियों ने की विशेष तैयारी