Covid-19 In India:
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़ें जारी किए हैं उसके अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 4858 नए मामले सामने आए हैं। अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 48,027 हो गई है। जारी हुए आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 4,45,39,046 हो गई है।
कोरोना महामारी से देश में बीते 24 घंटे में 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इसके साथ ही केरल में पहले की हुईं आठ मौतों को भी आंकड़ों में शामिल किया गया है। इन आंकड़ों को जोड़ने के बाज देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,355 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गया है। वहीं एक्टिव केस कि बात करें तो कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत शामिल है। आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,735 सवस्थ हो गए है। संक्रमण दर 2.76 प्रतिशत दर्ज हुई है।
ये भी पढ़ें: चिकन मोमोज खाने से 50 से ज्यादा लोगों की हालत खराब, एक ही परिवार के 4 लोग बीमार