COVID-19 In India:
नई दिल्ली: पिछले तीन-चार दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है। इसके चलते सक्रिय केसों मे भी कमी आ रही है। आज यानी मंगलवार को सक्रिय केस 96,506 रिकॉर्ड किए गए हैं। इससे पहले सोमवार के दिन 9,531 नए कोरोना के मामले मिले थे और सक्रिय केस कम हो कर 97,648 रह गए थे।
भारत में कोरोना के मामले लगातार घटते जा रहे हैं। आज यानी मंगलवार के दिन 8,586 नए मामले मिले। वहीं, 9,680 मरीज कोरोना से ठीक हुए।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नए कोरोना के मामलों की संख्या लगातार घट रही है। और इसी वजह से सक्रिय केस भी कम हो रहे हैं। आज सक्रिय केस 96,506 रिकॉर्ड हुए हैं। इससे पहले सोमवार के दिन 9,531 नए संक्रमित मिले थे और सक्रिय केस कम हो कर 97,648 रह गए थे।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट का हार्ट अटैक से निधन, ऐसा रहा करियर