Tuesday, July 9, 2024
HomeनेशनलCOVID-19 In India: धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, जानिए कितने कम हुए...

COVID-19 In India: आज यानी शनिवार सुबह 8.00 बजे अपडेट हुए आंकड़ों के मुताबिक 15,815 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 20,018 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय केस शुक्रवार की तुलना में और घटकर 1,19,264 हो गए हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर अब 4.36 फीसदी ही रह गई है।

सक्रिय मामलों में गिरावट

बता दें की देश में पिछले 24 घंटे में नए कोरोना के मामले, सक्रिय मामले और संक्रमण दर तीनों में ही काफी गिरावट आई है। सक्रिय मामलों में पिछले 24 घंटे में 4271 की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 68 मौतें दर्ज की गई हैं। इनमें केरल की जोड़ी हुई 24 मौतें भी शामिल हैं।

15,815 नए संक्रमित मामले

आज यानी शनिवार के दिन सुबह 8 बजे अपडेट हुए आंकड़ों के मुताबिक 15,815 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 20,018 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। देश में सक्रिय मामले शुक्रवार की तुलना में और भी घटकर 1,19,264 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर अब 4.36 फीसदी ही रह गई है।

ये भी पढ़ें: शीर्ष अदालत ने दिए निर्देश, बंद कमरे में हो यौन उत्पीड़न मामलों की सुनवाई

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular