Covid-19 In India:
नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3230 नए मामले सामने आए हैं। बहुत दिनों बाद दैनिक संक्रमितों की संख्या 4 हजार से कम देखने को मिली है।
इसके अलावा एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 42,358 हो गई है। ये आंकड़ा एक दिन पहले तक 43,415 थी। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 4255 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 1,057 की कमी दर्ज की गई है। ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब दैनिक संक्रमण दर घटकर 1.18 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों की मानें तो देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 32 लोगों की जान चली गई है। इसमें केरल के पूर्व में हुई 22 मौते शामिल हैं, जिन्हें मृतकों की सूची में अब डाला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक इस महामारी से कुल 528562 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: नवरात्रि में ट्रेन से सफर करने वालों को IRCTC का तोहफा, स्पेशल थाली की मिलेगी सुविधा