Covid-19 In India:
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव अभी जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक दिन में 3,947 नए मामले सामने आए हैं।
इन मामलों के सामने आने के बाद कुल संख्या बढ़कर 4,45,87,307 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 5,28,629 पहुंच गया है। इसमें केरल में हुई पहले के 9 मौतें भी शामिल हैं।
भारत में एक्टिव केस कुल संक्रमितों के 0.09 फीसदी हैं। इसके अलावा महामारी से ठीक होने वालों की दर 98.73 फीसदी पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.23 फीसदी है और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 फीसदी हो गई है।
बीते 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्या में 1,167 की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,19,095 पहुंच गई है। मृत्यु दर 1.19 फीसदी हो गई है। देश में चलाए गए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक कुल 218.52 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: फैमिली के लिए खरीदना चाहते हैं बड़ी गाड़ी, तो आपके लिए परफेक्ट है ये 7-सीटर कारें