COVID-19 In India:
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3805 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस महामारी से 26 लोगों की जान चली गई है। इन आंकड़ों में केरल में पूर्व में हुई 11 मौतें भी शामिल हैं। केरल में मरने वालो की संख्या लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह के ताजा आकंड़ो के मुताबिक नए मामलों को जोड़ने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,91,112 पहुंच गई है। इसके अलावा एक्टिव केस घटकर 38,293 हो गए हैं।
कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों की बात करें तो नए आकड़ें जोड़ने के बाद अबतक कुल मौतें बढ़कर 5,28,655 पहुंच गई है। इन 26 मौतों में केरल में हुई 13 मौतें भी शामिल हैं। बाकि 13 लोगों की बीते 24 घंटों मे मौत हुई। इन13 में से 5 महाराष्ट्र में और 2 केरल में हुई है।
देश में सक्रिय केस कुल केस के 0.09 फीसदी हैं। कोविड रिकवरी रेट 98.73 फीसदी पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय केस में 1290 की कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही दैनिक कोरेाना संक्रमण दर 1.29 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 फीसदी है। इस महामारी से अब तक 4,40,24,164 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई है। देश में जारी कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के में अब तक 218.68 खुराक दे दी गई है।
ये भी पढ़ें: दशहरे पर खाना चाहते हैं घर पर बनी मिठाई, तो अपनाएं ये आसान रेसिपी