Covid-19 In India:
नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1957 नए मामले सामने आए हैं। इन नए आंकड़ों के आने का बाद अब तक 4 करोड़ 46 लाख 16 हजार 394 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 27,374 पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की जान जा चुकी है। अब इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 822 पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है और कोरोना से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है।
कोरोना संक्रमण का दैनिक दर 0.71 प्रतिशत है और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,60,198 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ है। इसके अलावा देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान में अभी तक 219.04 करोड़ खुराक दे दी गई है।
ये भी पढ़ें: होम लोन लेने का यही है सही समय, एसबीआई दे रहा बंपर छूट