Covid-19 India:
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,168 नए मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 4,44,42,507 पहुंच गई है। इसके अलावा सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 59,210 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह 8 बजे जो आंकड़ें जारी किए हैं उसके अनुसार देश में महामारी से 21 लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं। इन आकड़ों के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,27,932 हो गई है।
जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 59,210 हो गई है, जो कुल केसों का 0.13 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में सक्रिय केसों की संख्या में 3,538 की कमी रिकॉर्ड हुई है। कोरोना को मात देने वाले मरीजों की दर बढ़कर 98.68 प्रतिशत हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत है और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.51 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,38,55,365 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और कोरोना से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। इसके अलावा, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अभी तक कोरोना रोधी टीकों की 212.75 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना के मामले 1 करोड़ से ज्यादा पहुंच गए थे। बीते साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ से ज्यादा चली गई थी। वहीं, इस साल 25 जनवरी को कोरोना के मामले 4 करोड़ से ऊपर चले गए थे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की 7 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, परियोजना के लिए 14.12 करोड़ की मंजूरी