Covid-19 Update:
नई दिल्ली: एक तरफ देश में आगामी त्योहारों का सीजन है, तो वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना के केस चिंता का विषय बन गए हैं। इन्हें बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिल्ली, केरल, और महाराष्ट्र समेत सात राज्यों को पत्र लिखा है।
शनिवार को मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा और तमिलनाडु के प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को अलग-अलग पत्र लिखा है। जिन राज्यों को पत्र लिखा गया है, वहां पर कोविड संक्रमण में पिछले एक महीने में तेजी से इजाफा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक पत्र में इन सभी राज्यों को आने वाले त्योहारों को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने और कोविड मानकों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि राज्यों को संक्रमित व्यक्तियों इलाज की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए और पूरी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए।
पत्र में टीकाकरण को लेकर पर विशेष जोर देने के बात कही गई है। वहीं राज्यों को सभी संदिग्ध व्यक्तियों के एकत्र किए गए नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को भी कहा गया है। सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोविड संक्रमण से निपटने के संसाधनों की देश में कोई कमी नहीं है। राज्यों को इनका पूरा इस्तेमाल करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: थाने में घुसकर हेड कॉन्सटेबल से मारपीट, आखिर क्यों चुपचाप खड़ा रहा पूरा थाना?